
जीआरपी पिपरिया को मिली बड़ी सफलता 7 मोबाइल सहित 2 आरोपी गिरफ्तार
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
नर्मदापुरम _ रेल पुलिस जबलपुर के अंतर्गत आने वाली जीआरपी चौकी पिपरिया रेल्वे स्टेशन पर चोरी की घटनाओं पर रोकथाम एवं पूर्व मे फरार आरोपी की गिरफ्तारी तथा स्थाई वारंटियो की तलाश हेतु पुलिस अधिकारी सिमाला प्रसाद के आदेश पर लोकेश माकों उप पुलिस अधीक्षक रेल जबलपुर के मार्गदर्शन में चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत थाना प्रभारी गाडरवारा के निर्देश पर विशेष टीम गठित लगातार धड़पकड़ जारी है ।
इसी कड़ी में रेल पुलिस पिपरिया एवं आरपीएफ पोस्ट पिपरिया की संयुक्त चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर दो संदिग्ध लोकेश वंशकार पिता अनिल वंशकार उम्र 18 साल निवासी राईखेड़ी रोड एवं हेमन्त अहिरवार पिता प्रकाश अहिरवार उम्र 18 साल निवासी जमुनिया रंधीर खास थाना बनखेडी जिला नर्मदापुरम को जीआरपी एवं आरपीएफ ने प्लेटफार्म नं 1 जबलपुर छोर पर घेराबंदी कर पकड़ा पूछताछ के दौरान पकडे गए आरोपियों से मौके पर 6 मोबाईल विभिन्न के कीमती 132000 रूपये के बरामद किये गये ।
इसी इसी कड़ी मे अपराध क्रं. 129/23 धारा 356,379 भादवि. मे आरोपी दिलीप घोष पिता देवीरंजन घोष उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम नारायनपुर थाना चोपना जिला बैतूल के कब्जे से चोरी गया मोबाईल ओप्पो कंपनी का कीमती 15000 रूपये का जप्त कर आरोपी को नोटिस पर रिहा किया गया मामले में कुल मशरूका 1,47,000 रूपये का मशरूका जप्त करने में सफलता प्राप्त हुई हैं ।
उक्त कार्यवाई में सराहनीय भूमिका जीआरपी चौकी प्रभारी सहायक उपनिरीक्षक सुशील सिंह ठाकुर, आरपीएफ निरीक्षक गोपाल मीना, सहायक उपनिरीक्षक अमर सिंह यादव, प्रधान आरक्षक योगेश पचौरी, राकेश परतेती, प्रधान आरक्षक अजय श्रीवास्तव, आरक्षक संगीत इवने, रविन्द्र मौर्य, रविन्द्र लोधी, सोनू विश्वकर्मा, पप्पू साहू, रेल रक्षा समिति सदस्य राज सनस की रही ।