बनखेड़ी के ग्राम मंहगवा का वायरल वीडियो अर्थी को शमशान पहुंचाने परेशान होते ग्रामीण

( पंकज पाल विशेष संवाददाता  )

 

नर्मदापुरम _ सरकार भले ही विकास के नाम पर करोड़ों रुपए खर्च कर घर घर तक सड़क नाली, बिजली, पानी एवं अन्य सुविधाओं हेतु विशेष अभियान चला करोड़ों खर्च कर रही है पर इनके कुछ नुमानिंदे सरकार की इन योजनाओं पर लीपापोती कर अपना मुनाफा जुटाने में लगे हुए है,  इसका एक जीता जागता सबूत ये वायरल वीडियो है जिसमे नर्मदापुरम जिले की पिपरिया विधानसभा के तहसील बनखेड़ी के अंर्तगत आने वाले ग्राम मेहंगवा के एक परिवार में गमी हो जाने पर शव को शमशान घाट पहुंचने ग्रामीणों को किस प्रकार की परेशानी होती है, साफ देखा जा सकता है सोसल मीडिया पर वायरल इस विडियो ने स्थानीय प्रशासन की पोल खोलकर रख दी है ।

 

कांग्रेस नेता हरीश बेमन ने इस पोस्ट को सोसल मीडिया पर वायरल कर लिखा है की बनखेड़ी ब्लॉक के मंहगवा गांव का यह वीडियो है जिसमें अर्थी लेकर कीचड़ में लोग शवयात्रा में चलने को मजबूर दिखाई दे रहे हैं, महंगवा गांव के इतने खराब मार्ग को ग्राम पंचायत ने या शासन प्रशासन ने पक्का क्यों नहीं कराया यह बड़े ही आश्चर्य ओर दुख की बात है सभी ग्रामों एवं ग्राम पंचायतों में जहां जहां भी शासन ने अभी तक श्मशान घाट, मुक्तिधाम का निर्माण कराया गया है वहां तक पहुंचने एवं वहां पर अंत्येष्टि क्रियाकर्म करने हेतु एक एक हैंडपंप तो अनिवार्य रूप से शासन प्रशासन को लगवाना चाहिए, बड़े ही दुर्भाग्य की बात है कि बनखेड़ी चांदोन के बीच मेन रोड से इतने नजदीक बसे गांव में इतनी खराब स्तिथि है तो अन्दर के गांव में विकास कार्यों की क्या स्तिथि होगी यह सोचकर ही दिल घबराता है ।

 

विधायक एवं सांसद स्थानीय सरपंच अगर मदद करें इन समस्याओं के लिए शासन प्रशासन से अधिकार पूर्वक लड़ें और ग्राम पंचायतों को अपनी निधि से भी राशि प्रदान करें एवं शासन से भी पंचायतों को राशि दिलाएं ताकि ऐसी स्तिथि फिर देखने को न मिले, यह समस्या किसी व्यक्ति विशेष की नहीं आम जनता की समस्या है, अगर देखा जाए तो यह स्तिथि ज्यादातर पंचायतों की है, प्रतिवर्ष बरसात के मौसम में बनती हैं इस समस्या का समाधान अनिवार्य रूप से होना ही चाहिए ।

 

जवाब जरूर दे 

आपके शहर में विकास की गति है

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129