
फौजी वर्दी में पहली बार गृह नगर पिपरिया आए संकल्प फाउंडेशन के युवा का साथियों ने किया भव्य स्वागत
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
नर्मदापुरम _ आज सुबह अमरकंटक एक्सप्रेस से पिपरिया रेलवे स्टेशन पहुंचे संकल्प के युवा देवांश कपाड़िया का संकल्प फाउंडेशन के विद्यार्थियों के द्वारा भव्य स्वागत किया गया, देवांश अपनी ट्रेनिंग के बाद पास आउट होकर, सैनिक के रूप में पहली बार गृह नगर पिपरिया आए ।
इस अवसर पर संकल्प फाउंडेशन के सैकड़ो युवा एवं परिवार जन सम्मान में रेलवे स्टेशन पहुंचे तथा ढोल बाजे के साथ देवांश का स्वागत किया, देवांश कपाड़िया संकल्प फाउंडेशन का पूर्व छात्र रहा है, देवांश ने अपने संघर्ष एवं मेहनत के बल पर सफलता हासिल की है ।
संकल्प फाउंडेशन के संस्थापक निरंजन वैष्णव ने बताया कि देवांश अक्टूबर 2020 से लेकर के दिसंबर 2024 तक लगभग 3 वर्ष तक संकल्प फाउंडेशन में शिक्षा ग्रहण करता रहा तत्पश्चात लंबे संघर्ष के बाद उसे यह सफलता मिली है, देवांश की सफलता सामान्य परिवारों के सैकड़ो युवाओं के लिए प्रेरणादाई रहेगी देवांश की सफलता दिखाती है कि अगर हम लक्ष्य के प्रति पूरी तरह समर्पित होकर मेहनत करें तो एक न एक दिन सफलता अवश्य मिलती है ।