
नेहरू वार्ड के एक मकान में लगी, मची अफरातफरी
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
पिपरिया _ नर्मदापुरम जिले के पिपरिया मंगलवारा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले नेहरू वार्ड में अचानक अफरातफरी मच गई जब एक मकान में आग लगने की सूचना पड़ोसियों को प्राप्त हुई ।
पड़ोसियों से मिली जानकारी के अनुसार पिंटू जुनेजा के मकान में रह रहे किराएदार के घर से धुआं उठता देख आसपास के लोगो ने मकान मालिक से संपर्क किया, अफरातफरी में आग बुझाने का प्रयास किया गया और आग पर काबू पाया गया, घटना की जानकारी लगते ही स्थानीय पुलिस से आरक्षक नितेश दवंडे, विकाश के साथ सहित फायर बिग्रेड मौके पर पहुंची जिससे बड़ा हादसा टल गया है, वही मोहल्ले वासियों से मिली जानकारी के अनुसार करीब 4 बजे के आसपास धुआं उठता दिखाई दिया था ।
सूत्रों के अनुसार आग आग लगने का कारण वाशिंग मशीन के कारण में शार्ट सर्किट होना पाया गया है घटना में किसी भी तरह की कोई दुर्घटना जनहानि घटित नही हुई है बस वाशिंग मशीन जलकर खाक हो गई है ।