
पिपरिया जीआरपी चौकी में बने पिंक बूथ पर महिलाओ को दी जा रही सुरक्षा संबंधित जानकारी
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
नर्मदापुरम _ रेल पुलिस मुख्यालय के आदेश पर पिपरिया सहित विभिन्न रेल्वे स्टेशन पर जीआरपी थाना पुलिस द्वारा महिला अपराधो की रोकथाम एवं जागरूकता हेतु पिंक बूथ बनाए गए है जिसमे आगामी त्योहार को देखते हुए 24 घंटे पुलिस कर्मचारी तैनात होकर अपराधो की रोकधाम हेतु प्रयास किया जायेगा पिंक बूथ पर विभिन्न महिला अपराध नियंत्रण संबंधित मोबाइल नंबर 1098, 1090, 100, 182, 112 अंकित किए गए है जिस पर संपर्क कर मदद ली जा सकेगी ।
जीआरपी चौकी में पदस्थ प्रधान आरक्षक योगेश पचौरी ने बताया की चौकी प्रभारी सुशील सिंह के आदेश पर जीआरपी महिला आरक्षक जूही बरकड़े, राधा बदौडिया, आरक्षक संगीत रात्रि में लगातार ड्यूटी पर तैनात होकर महिला हेल्पलाइन की जानकारी महिलाओं को दे रहे है, उन्होंने बताया की यात्रा के दौरान यात्रियों को अपने सामान चोरी होने की घटना होने पर तुरंत इन हेल्प लाइन नंबर की मदद लेकर पुलिस सहायता ली जा सकती है पिंक बूथ पर महिलाओ को ऐप भी डाउनलोड कराया गया ।