
जीआरपी, रेल सुरक्षा बल ने किया तिरंगा यात्रा का आयोजन
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
नर्मदापुरम _ मध्य प्रदेश शासन के आदेश पर जिले भर के समस्त सरकारी विभागों में तिरंगा रैली का आयोजन किया जा रहा है इसी महान पर्व 15 अगस्त को देखते हुए पिपरिया रेलवे स्टाफ के जीआरपी, आरपीएफ, रेल रक्षा समिति सदस्यों ने मिलकर तिरंगा यात्रा का आयोजन किया साथ ही जागरूकता का संदेश भी दिया ।
हमारे देश की शान तिरंगे को लेकर आज जगह-जगह विभिन्न प्रकार के आयोजन भी किये जा रहे हैं देश की अखंडता और एकता का प्रतीक तिरंगा हम सभी की शान है ।