
300 फिट ऊंचे पहाड़ पर सो रहा था युवक पुलिस ने रेस्क्यू कर नीचे उतारा
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
नर्मदापुरम _ मध्य प्रदेश का एकमात्र हिल स्टेशन कहे जाने वाले पचमढ़ी में इन दोनों नागद्वारी मेला चल रहा है जिसका समापन शनिवार को हो गया इस नागदारी मेले में लाखों की संख्या में श्रद्धालु दुर्गम पहाड़ियों पर पहुंच नागदेवता के दर्शन कर अपनी मन्नत मांगते हैं इस मेला आयोजन में मध्य प्रदेश के अलावा महाराष्ट्र से भी श्रद्धालु काफी संख्या में पहुंचते हैं ।
शनिवार को एक युवक नशे की हालत में 300 फीट ऊंचे पहाड़ के किनारे जाकर सो गया इस बात की खबर जैसे ही स्थानीय पुलिस प्रशासन को लगी तुरंत रेस्क्यू कर सावधानी से युवक को पहाड़ी से सुरक्षित स्थान पर लाया गया, जानकारी के अनुसार युवक का नाम सचिन बताया गया है जो कि मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले के सौसर का निवासी है यह अपने साथियों के साथ नागद्वारी मेला दर्शन करने आया हुआ था अधिक शराब पीने के कारण यह ऊंची पहाड़ी के किनारे पर जाकर सो गया गनीमत रही कि कोई हादसा नहीं हुआ, पुलिस द्वारा किए गए इस सराहनीय कार्य की सभी ने प्रशंसा की है ।