
नागपंचमी पर आयोजित किया गया विशाल दंगल प्रतियोगिता का आयोजन
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
नर्मदापुरम _ प्रतिवर्ष वर्षानुसार इस वर्ष भी पिपरिया के ग्राम पंचायत हथवांस में विशाल दंगल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमे जिले भर से आए पहलवानों ने अपनी जोर आजमाइस की सर्वप्रथम माता खेड़ापति मंदिर में महाबली हनुमान भगवान शंकर नाग देवता की पूजन अरचन कर मिनी दंगल का आयोजन किया, वही पहलवानों का हौसला अफजाई करने नगर पालिका की अध्यक्षा श्रीमती नीना नवनीत नागपाल, जिला सतर्कता निगरानी समिति सदस्य अरविंद राय, भाजपा मंडल अध्यक्ष बलराम ठाकुर, पंडित सतपाल पलिया, राजेंद्र हरदेनिया, भाजपा जिला उपाध्यक्ष गोपाल दास दुदानी, सविता राज, पार्वती शर्मा, पूर्व जनपद अध्यक्ष श्रीमती अर्चना अनिल साहू, अनीता श्रीवास्तव, हेमराज चौधरी, गुलाब बैंकर, पार्षद रत्ना केवट, दुर्गेश गोस्वामी, नब्बू पहलवान मौजूद रहे, कार्यक्रम के मुख्य आयोजक भानु विश्वकर्मा, ललित विश्वकर्मा उपस्थित रहे ।
अंत में श्रीमती नीना नागपाल, अरविंद राय, गोपाल दुदानी, सतपाल पलिया, अर्चना साहू एवं सभी ने पुरस्कारों का वितरण किया ।
अध्यक्ष नीना नागपाल एवं अरविंद राय ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा की भानु विश्वकर्मा 25 साल से यह कुश्ती का आयोजन कर रहे हैं जो की एक सराहनीय प्रयास है ये बधाई के पात्र हैं ।