चैन स्कैनिंग मामला 24 घंटे में गिरफ्तारी

( पंकज पाल विशेष संवाददाता  )

 

 

नर्मदापुरम _ 24 घंटे पूर्व बुजुर्ग महिला का मंगलसूत्र छीनकर भागने वाले आरोपियों को देहात थाना पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल कर ली है ।

 

 

 

 

मामले का खुलासा करते हुए देहात थाना प्रभारी प्रवीण कुमार चौहान ने बताया की फरियादिया किरण सोनकिया पति राजेन्द्र प्रसाद उम्र 64 साल निवासी साई हेवन सिटी कालोनी नर्मदापुरम ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी की वह हलवाई चौक से सामान लेकर अपनी जुपिटर गाड़ी से मीनाक्षी तिराहा होते हुए घर जा रही थी. दोपहर करीब दो बजे बड़ी पहाडिया के पास पीछे से अचानक तीन लड़को ने मोटरसायकिल से ओवरटेक करते हुए गले से मंगलसूत्र झपटकर भाग गए,  उक्त रिपोर्ट पर तत्काल संज्ञान लेकर अजात आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्र0 392/24 धारा 304(2), 3 (5) BNS कायम कर विवेचना में लिया गया, प्रकरण गंभीर प्रकृति एवं महिला संबंधी होने से अज्ञात आरोपियों की धरपकड़ हेतु वरिष्ठ अधिकारियो के आदेश पर अलग- अलग पुलिस टीमों को विभिन्न स्थानों पर रवाना किया मुखबिर की सूचना एवं शहर के विभिन्न स्थानों के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर संदिग्ध मोटरसायकिल सवार 3 संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर जुर्म करना स्वीकार कर लिया गया जिनके कब्जे से छीने गए मंगलसूत्र के सोने के मोती एवं घटना में इस्तमाल की गई मोटरसायकिल बरामद कर ली गई है ।

 

थाना प्रभारी ने बताया की आरोपी विशाल उर्फ बाली पिता स्व० कैलाश चौहान उम्र 18 साल, राहुल पिता देवीराम अहिरवार उम्र 19 साल, विकाश उर्फ विक्की पिता बाबुलाल अहिरवार उम्र 19 साल तीनों निवासी माता मोहल्ला माखननगर जिला नर्मदापुरम को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है जिन्हे न्यायायिक अभिरक्षा में भेज गया ।

 

उक्त कार्रवाई में सहायक उपनिरीक्षक प्रवीण शर्मा, प्रधान आरक्षक मुकेश ठाकरे, चालक संजय, आरक्षक शुभम, अजमेश, सेवक, चेतन, जितेंद्र, सायवर सेल अभिषेक, महिला आरक्षक योगिता, सविता की यहम भूमिका रही ।

जवाब जरूर दे 

आपके शहर में विकास की गति है

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129