
मध्यप्रदेश आदिवासी विकास परिषद ने मंडी परिसर ने मनाया आदिवासी दिवस
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
नर्मदापुरम _ विश्व आदिवासी दिवस पर प्रदेश भर में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए सुबह से ही विशेष पारंपरिक भेषभूषा में ग्रामीण एवं शहरी अंचल के सामाजिक बंधु पिपरिया मंडी परिसर पहुंचे सभी मंच पर विराजे अतिथियों का स्वागत सत्कार किया गया ।
भगवान बिरसा मुंडा एवं टंट्या मामा को श्रद्धा सुमन अर्पित कर उद्बोधन कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे आदिवासी विकास एवं इनके उद्यान हेतु बात रखी गई, सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ जिसने सभी श्रोतागणों को मंत्र मुग्ध कर दिया यह कार्यक्रम दोपहर तक चला इसके पश्चात विशाल रैली का आयोजन किया जो की मंडी परिसर से हथवांस तिराहा होते हुए शहर के ह्रदय स्थल मंगलवारा बाजार से होकर पचमढ़ी रोड पर जाएगी, इस विशाल रैली में पारंपरिक नृत्य डोल बाजे एवं अनुपम झाकियों के साथ निकली गई जिसका सभी नगरवासियों ने जगह जगह स्वागत किया ।
इस कार्यक्रम में सामाजिक बंधु सहित शहर के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे ।