
रघुवंशी समाज की महिलाओं ने हरियाली तीज महोत्सव मनाया
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
नर्मदापुरम _ भारत जहां विविधता का देश है विभिन्न प्रकार के धार्मिक कार्यक्रम अलग-अलग समुदाय द्वारा अपने-अपने रूप में मनाये जाते हैं वही रघुवंशी समाज की महिलाओं ने भी हरियाली तीज का अनूठा कार्यक्रम प्रस्तुत कर विकसित भारत की ओर बढ़ने का परचम फहराते हुए सिद्धिविनायक गार्डन पिपरिया में हरियाली तीज महोत्सव के रूप में मनाया जहां महाराष्ट्रीयन लुक में सभी महिलाएं अपने-अपने अलग-अलग अंदाज में नजर आई ।
कार्यक्रम की शुरुआत श्री राम स्तुति से शुरू करते हुए किया गया महाराष्ट्रीयन लुक संपूर्ण पोशाकधारी महिलाओं को प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया वहीं बच्चों के लिए विभिन्न प्रकार के खेल कार्यक्रम आयोजित करवाए गए, सभी महिलाओं ने इस कार्यक्रम की सराहना की क्योंकि महिलाओं को एक सामाजिक मंच मिला जहां वे अच्छाई की बातों को आगे बढ़ाने के लिए एवं निंदनीय बातों को समाप्त करने हेतु अपने विचार व्यक्त कर सकें ।