
पिपरिया कालेज में सीट वृद्धि हेतु एनएसयूआई का ज्ञापन
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
नर्मदापुरम _ कालेज में प्रवेश हेतु भटक रहे छात्र छात्राओं की समस्याओं को दूर करने एनएसयूआई के छात्र सामने आए और उन्होंने शासकीय शहीद भगतसिंह कॉलेज एवं गर्ल्स कालेज पिपरिया में प्रवेश हेतु सीट वृद्धि के लिए भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के नेताओं कार्यकर्ताओं के साथ पिपरिया के दोनों कालेज जाकर ज्ञापन दिया और सभी संकायों में सीट वृद्धि की मांग की ।
सीट वृद्धि की मांग करने वालों में भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के छात्र नेता आरिफ अली, प्रदीप राजपूत, अमन राय, अरमान खान, अतुल ठाकुर, जयदीप बेमन सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।