
अमरकंटक ट्रेन से टकराकर अज्ञात युवक हुआ दुर्घटनाग्रस्त, हुई मौत
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
नर्मदापुरम _जबलपुर से इटारसी की ओर जा रही अमरकंटक एक्सप्रेस ट्रेन से पिपरिया में दुर्घटनाग्रस्त एक युवक की मौत की खबर प्रकाश में आई है ।
स्टेशन रोड थाना पिपरिया पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जीआरपी से सूचना प्राप्त होने पर तुरंत मौका स्थल पहुंच मामले की जांच की गई प्राथमिक दृष्टया मामला आत्महत्या से जुड़ा होना पाया गया है मृतक की उम्र करीबन 35 वर्ष है जिसमे आज सुबह पिपरिया इटारसी रूट धक्का पुल के पास ट्रेन के सामने आकर अपनी जान दे दी मृतक की अभी पहचान नहीं हो पाई है मौका स्थल पर मर्ग पंचनामा तैयार कर शव को शासकीय अस्पताल पिपरिया के मर्चुरी रूम पहुंचाया गया है ।
मृतक के परिजनों के विषय में जानकारी ली जा रही है साथ ही सोसल मीडिया के माध्यम से भी परिजनों की जानकारी ली जा रही है ।
अगर कोई उक्त मृतक युवक को जानता हो तो थाना स्टेशन रोड पिपरिया एवं इन नंबरों पर संपर्क करे 8839363242, 7587622152, 9098857494 ।