
पचमढ़ी निवासी के एक्टिवा से गिरे पैसे सीसीटीवी कैमरे की मदद से मिले
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
नर्मदापुरम _ अच्छी सोच अच्छी पहल के साथ शहर की दुकानों और घरों में लगाए गए सीसीटीवी कैमरे का उपयोग अपराध अंकुश के साथ-साथ अन्य कार्यों में भी हो रहा है ।
ऐसे ही एक घटना विगत रात्रि मंगलवारा थाना पिपरिया के सीमेंट रोड स्थित रंगजी स्वीट्स के सामने हुई जिसमें एक्टिवा सवार पचमढ़ी निवासी तीन लोगों के 80000 रुपए जो काली पॉलिथीन में थे गिर गए रुपए गिरने का जब उन बाइक सवार लोगों को पता चला तो घबराए हुए थाने आए सीमेंट रोड में लगे सीसीटीवी कैमरे में पैसे गिरते एवं रंगजी स्वीट्स के सामने खड़े हुए लोगों के द्वारा पैसे उठाकर चले जाना पाया गया पहचान की गई जो पहचान के बाद पैसे उठाने वालों से संपर्क पैसे गिरने वालों के द्वारा किया गया जो पैसे उठाने वालों के द्वारा बताया गया कि वह थाने ही पैसे जमा करने आ रहे थे गिरे हुए रुपए पचमढ़ी निवासियों को उनको थाने में लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से वापस मिल गए हैं ।
मंगलवारा थाना प्रभारी निरीक्षक गिरीश त्रिपाठी ने की अपील अपना किसी भी प्रकार का रुपये कीमती सामान हिफाजत से रखें एवं उसकी सुरक्षा पूर्वक परिवहन करें, पिपरिया पुलिस हमेशा आमजन की मदद के लिए तत्पर है ।