
दुष्कर्म का आरोपी 24 घंटो में पुलिस की गिरफ्त
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
नर्मदापुरम _ स्टेशन रोड थाना पिपरिया पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 24 तारीख को फरियादिया नें रिपोर्ट किया कि आरोपी निवासी मटकुली द्वारा फरियादिया के साथ उसकी इच्छा के विरुद्ध दुषकर्म किया गया फरियादीया की रिपोर्ट पर से अपराध क्रमाकं 262/2024 धारा 64(1), 351 (3) बी.एन.एस. का दर्ज कर विवेचना में लिया गया ।
उक्त प्रकरण की गंभीरता को देखते हुये नर्मदापुरम पुलिस अधीक्षक डॉ. गुरकरन सिंह एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आशुतोष मिश्र के निर्देश पर अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) पिपरिया मोहित कुमार यादव द्वारा थाना प्रभारी स्टेशन रोड़ पिपरिया निरीक्षक विजय सनस के नेतृत्व में थाना स्टेशन रोड़ की एक टीम गठित कर प्रकरण के आरोपी की पतारसी हेतु लगाया गया ।
उक्त टीम द्वारा आरोपी निवासी मटकुली थाना स्टेशन रोड़ पिपरिया को 24 घंटे में गिरफ्तार किया गया, उक्त आरोपी को न्यायालय में प्रस्तुत किया गया जिसे न्यायालय द्वारा जेल भेजा गया ।
इस कार्यवाही में एसडीओपी पिपरिया मोहित कुमार यादव के निर्देशन में स्टेशन रोड थाना प्रभारी निरीक्षक विजय सनस, उपनिरीक्षक जी. एस. ठाकुर, प्रधान आरक्षक देवेन्द्र मांझी, रोहित भारती, साजिद अली, आरक्षक सतीश पटेल, सनेह साहू, प्रभाकर चौधरी, रामाधार, महिला आरक्षक निधी तिनगुनिया की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।