
स्टेशन रोड थाना पुलिस की कार्रवाई ताश के 52 पत्तो पर हार जीत का दाव लगाते जुआड़ी धराएं
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
नर्मदापुरम – जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. गुरकरन सिंह के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आशुतोष मिश्र के मार्गदर्शन जिले की पुलिस लगातार अवैध गतिविधियों पर कार्रवाई कर रही है ।
इसी कड़ी में अनुभाग पिपरिया के अंतर्गत थाना स्टेशन रोड पिपरिया पुलिस ने सूचना के आधार पर ग्राम बीजनवाड़ा देशी शराब दुकान के पीछे पचमढी सिटी कालोनी से 5 ज़ुआड़ियो को ताश के पत्तों पर हार जीत का दाव लगाकर जुआ खेलते पकड़ा है उक्त आरोपीगण के कब्जे से कुल नगदी 5920/- रुपए एवं ताश के 52 पत्ते जप्त कर थाना स्टेशन पिपरिया पर अपराध क्रमांक 258/2024 धारा 13 जुआ एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचन लिया गया, साथ ही 1 गुम इंसान दस्तयाबा किया गया है ।