शासकीय महाविद्यालय डोलरिया में दो दिवसीय गुरु पूर्णिमा उत्सव मनाया गया

( पंकज पाल विशेष संवाददाता  )

 

 

 

नर्मदापुरम _ 21/07/24 एवं 22/07/24 को शासकीय महाविद्यालय परिवार डोलरिया ने दो दिवसीय गुरु पूर्णिमा उत्सव मनाया गया, इस कार्यक्रम की अध्यक्षता डाॕ मोहरसिंह हिंडोलिया (प्रार्चाय) के द्वारा की गई मुख्य अतिथि के रूप में सरपंच श्रीमती शीला राजेश साहू ने रूप में कार्यक्रम की शोभा बडाई, शिव नारायण मेहरा, करण सिंह भदोरिया, गुलाब सिंह बुंदेला उपस्थित रहे ।

 

 

 

 

 

इस कार्यक्रम को आगे बढ़ते हुए महाविद्यालय के प्रार्चाय डॉ मोहनसिंह हिंडोरिया के द्वारा सभी सम्मानित शिक्षक एवं अतिथियों का फूल मालाओं से स्वागत किया साथ ही सम्माननीय अतिथि शिक्षकों, गुरुओ को प्रार्चाय एवं कार्यक्रम प्रभारी डॉ. शैलेंद्र कुमार मालविया अतिथि विद्वान क्रीडाअधिकारी के द्वारा शाल एवं श्रीफल के द्वारा सम्मानित किया ।

 

कार्यक्रम का सफल संचालन करते हुए डॉ. कृष्ण राव चौहान सहा प्रा. राजनीति शास्त्र के द्वारा महाविद्यालय प्राचार्य को अपने विचार रखने के लिए आमंत्रण किया विचारों की श्रंखला में डॉ, मोहरसिंह हिण्डोलिया द्वारा कहा गया करता करें ना कर सके गुरु करे सब होय सात दीप नौ खंड में, गुरु से बड़ा ना कोई ।

 

अपने विचारों से अतिथियों और विद्यार्थियों को प्रकाशमान किया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शिक्षकों के द्वारा अपने-अपने विचारों को प्रस्तुत किया और छात्रों को अपने जीवन में उतरने के लिए कहा साथ ही डॉ. विनोद राय सहा.प्रा. इतिहास द्वारा अतिथि शिक्षकों एवं मुख्य अतिथियों से निवेदन करते हुए कहा गया ग्राम डोलरिया एवं आसपास ग्राम के विद्यार्थियों को  महाविद्यालय में ज्यादा से ज्यादा प्रवेश दिलाने के लिए आग्रह किया, श्रीमती प्रेमलता पाटिल सहा. प्रा. हिंदी के द्वारा संस्था का परिचय एवं महाविद्यालय विजन के विषय में अतिथियों को बताया, गौरव वर्मा (अतिथि विद्वान) अर्थशास्त्र के द्वारा प्रथम दिवस का धन्यवाद समापन किया गया साथ ही द्वितीय दिवस पर डाॕ शैलेंद्र कुमार मालविया के योग और ध्यान गुरु पूर्णिमा के अवसर पर मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य पर जोर डाला और बताया गया, ध्यान एक अभ्यास है जिससे मानसिक और शारीरिक तकनीक के संयोजन का उपयोग करके अपने मन को केंद्रित या सफल किया जाता है प्रथम एवं द्वितीय दिवस के समापन पर डॉ. वंदना नामदेव अतिथि विद्वान ( ग्रंथपाल) के द्वारा दो दिवसी गुरु पूर्णिमा उत्सव पर दोबारा प्रकाश डाला गया एवं विद्यार्थियों एवं महाविद्यालय की कर्मचारी राकेश राजपूत, अखिलेश मेहरा, मंगल एवं समस्त अतिथियों एवं विद्यार्थियों का आभार व्यक्त किया ।

जवाब जरूर दे 

आपके शहर में विकास की गति है

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129