अहिरवार समाज का जिला बनाओ समिति को पूर्ण समर्थन, सिद्धिका पैलेस ने बनी चुनावी रणनीति
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
पिपरिया _ सोमवार को पिपरिया विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत आने वाले सभी अहिरवार समाज बंधुओ की एक अहम बैठक बनखेड़ी रोड सिद्धिका पैलेस में रमेश वामने के सानिध्य में आयोजित की गई, बैठक का मुख्य उद्देश्य आगामी चुनाव को लेकर अपनी दावेदारी प्रस्तुत करना था, सामाजिक बंधु पैदल यात्रा निकालकर मंगलवारा चौक पहुंचे यहां पिपरिया को जिला बनाने समर्थन पत्र सौपा गया ।
आपको बता दे की विधानसभा क्षेत्र में 17% मतदाता इस वर्ग के हैं जो की कहीं न कही आगामी चुनाव में समीकरण में बदलाव ला सकते है ।