मूंग खरीदी में वेयरहाउस मलिक के हस्तक्षेप से हो रही धांधली, मीडिया कर्मी को कवरेज से रोका की अभद्रता, मीडिया कर्मी ने अथर्व वेयरहाउस मलिक की पुलिस थाने में की शिकायत

( पंकज पाल विशेष संवाददाता  )

 

 

नर्मदापुरम _ पिपरिया विधानसभा की तहसील बनखेड़ी के आठ वेयरहाउस में सहकारिता समितयो द्वारा समर्थन मूल्य पर मूंग खरीदी का कार्य सरकार द्वारा कराया जा रहा है मूंग खरीदी के दौरान बहुत से केंद्रों पर किसानों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है कुछ खरीदी केंद्रों पर सर्वेयर और प्रबंधक मिली भगत से अमानक स्तर की खराब मूंग और निर्धारित मात्रा से अधिक मूंग को खरीद रहे है जिनमें सबसे ज्यादा व्यापारी ओने-पोने दामों में खरीद कर समर्थन मूल्य का फायदा लेने के लिए तुलवा रहे है क्योंकि व्यापारी सिकमी व अन्य रिक्त पंजीयन बालों के माध्यम से केंद्रों पर मोटे दाम देकर मूंग तुलवा रहे हैं जिससे आम किसान काफी परेशान हो रहे हैं ।

 

इसी क्रम में बुधवार को दहलवाडा में मूंग खरीदी के दौरान किसानों की मूंग को अधिक मात्रा में तुलने और अमानक स्तर की खराब मूंग को खरीदी करने की सूचना मीडिया कर्मी को किसान द्वारा फोन पर प्राप्त हुई उक्त सूचना के आधार पर जब पत्रकार सतीश कुमार द्वारा मौका स्थल ग्राम दहलवाडा पहुंच कर किसानों की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए अथर्व वेयरहाउस का जायजा लेने वेयरहाउस के गेट से प्रवेश कर ही रहे थे तभी अथर्व वेयरहाउस मालिक अटल राय द्वारा कवरेज करने से रोका गया इस दौरान पत्रकार को धमकाते हुए कहा कि तुम्हारी मेरे वेयरहाउस में आने की हिम्मत कैसे हुई मेरे वेयरहाउस कि यदि कोई खबर लगी तो मैं तुमको जान से खत्म करवा दूंगा जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए बदसलूकी की और यदि मेरे वेयरहाउस में कोई भी फोटो या वीडियो किसानों से कोई पूछताछ की तो मैं मोबाइल तुड़वा दूंगा साथ ही यदि मेरे वेयरहाउस की कोई खबर पेपर में छपी तो देख लेना क्या करता हूं मैं तुम्हारे साथ ।

    

घटना से मीडिया कर्मी ने अधिकारियों को कराया अवगत

 

इस घटना से पत्रकार सतीश कुमार द्वारा मोबाइल फोन पर समिति प्रबंधक सीताराम राय को बताया इसके साथ ही अनुविभागीय अधिकारी पिपरिया संतोष कुमार तिवारी को भी घटना से विस्तार से मोबाइल से अवगत भी कराया गया, इसके बाद पत्रकार सतीश कुमार ने वेयरहाउस मालिक अटल राय द्वारा वदसलुकी, अभद्रता व जाति सूचक शब्दों से अपमानित करने को लेकर एक लिखित में बनखेड़ी पुलिस थाना को शिकायत भी की है । 

 

 

 

 

 

 

 

 

कौन है अटल राय जिसने पत्रकार को कवरेज से रोका

 

बता दें कि बनखेड़ी में भाजपा के युवा मोर्चा में अध्यक्ष के पद पर कार्यरत हैं साथ ही भाजपा के बड़े नेताओं और जनप्रतिनिधियों के करीबी माने जाते हैं जिस कारण दहलवाडा में हो रही मूंग खरीदी के कार्य में दखल ज्यादा माना जा रहा है जिस कारण मीडिया प्रतिनिधि को कवरेज करने से रोका गया जबकि शासन ने वेयरहाउस को सिर्फ अनाज के भंडारण के लिए लिया गए हैं लेकिन दहलवाडा के वेयरहाउस मलिक अटल राय का मूंग खरीदी में कितना दखल है इससे साबित होता है कहीं ना कहीं मूंग खरीदी में वेयरहाउस मलिक मिली भगत से खराब मूंग और अधिक तुलाई का संरक्षण दे रखा है जिस कारण मीडिया कर्मी को कवरेज से रोका गया यदि कवरेज कर लिया जाता तो हो सकता था इनका भांडा फूट जाता ।

जवाब जरूर दे 

आपके शहर में विकास की गति है

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129