
पुलिस अधीक्षक ने रात्रि में ग्रामीण एवं शहरी थाना क्षेत्रो का किया औचक निरीक्षण
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
नर्मदापुरम _ जिला पुलिस अधीक्षक नर्मदापुरम डॉ. गुरकरन सिंह द्वारा 17/07/ 2024 की मध्य रात्रि में अनुभाग सोहागपुर के अंतर्गत थाना माखननगर का औचक निरीक्षण किया ।
पुलिस अधीक्षक द्वारा मोहर्रम पर्व पर थाना क्षेत्रो में भ्रमण करते हुये वाहन चेकिंग एवं रात्रि गश्त में लगे हुये अधिकारियो/ कर्मचारियो को चैक कर प्रतिदिन क्षेत्र में प्रभावी रात्रि गश्त हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये । पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना माखननगर थाने में लगे सीसीटीवी कैमरो, डायल 100 एवं हवालात चैक कर लंबित अपराधो की जानकारी प्राप्त कर समीक्षा कर लंबित गंभीर अपराधो के निराकरण के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये ।
पुलिस अधीक्षक द्वारा शहरी थाना नर्मदापुरम क्षेत्रो में रात्रि भ्रमण करते हुये मोहर्रम पर्व की ड्यूटी में लगे पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारियो को ब्रीफ कर जिले में सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था को सुदृढ बनाये रखने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये, वही थाना कोतवाली नर्मदापुरम के अंतर्गत एकता चौक पर जुलूस, ताजियो के विसर्जन स्थलो एवं आवागमन मार्गो आदि व्यवस्थाओ का निरीक्षण किया गया ।