
पीएस टडा स्कूल में शिक्षक शिक्षिकाओं द्वारा छात्र छात्राओं को ऊनी स्वेटरो का किया गया वितरण
पिपरिया-ग्राम टडा के पीएस स्कूल में मंगलवार के दिन शिक्षक शिक्षिकाओं के स्टाफ के द्वारा बढ़ती ठंड के प्रकोप के चलते स्कूली छात्र छात्राओं को ऊनी स्वेटरो का वितरण किया गया ।
इस अवसर पर बीआरसी प्रदीप शर्मा बीएसी टी आर अहिरवार , लखन लाल नागवंशी, विनोद सोनी, डॉ नितिन राय स्कूल प्रभारी सीमा सोनी, अंचल खरे, बी. डी. सर के साथ ही आंगनवाड़ी के सुपरवाइजर उपस्थित रहे।