
ओवरब्रिज के नीचे मिला युवक का शव मामला संगीन, शराब पीना हो सकता है मौत का कारण
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
नर्मदापुरम _ सोमवार सुबह पिपरिया के रेल्वे ओवरब्रिज के नीचे एक युवक का शव मिलने की सूचना से शहर में हड़कंप मच गया घटना की जानकारी लगते ही स्थानीय पुलिस ने मौका स्थल पहुंच मामले की जांच शुरू कर दी ।
मंगलवारा थाने में पदस्थ सहायक उपनिरीक्षक गणेश राय से मिली जानकारी के अनुसार सुभाष वार्ड निवासी मुन्ना कहार पिता छोटे लाल कहार उम्र 50 वर्ष ने थाने में सूचना दी थी की इसके बुआ का लड़का मंगल शराब पीने का आदि था सुबह करीबन 6 बजे घर से काम जाने के लिए निकला था कुछ समय बाद कालोनी में रहने वाला पड़ोसी आया ओर मुन्ना के विषय में जानकारी दी मौका स्थल पहुंच पाया की वह अचेत पड़ा हुआ है सूचना पर तुरंत मौका स्थल पहुंच मर्ग जांच शुरू कर दी मौत का कारण फिलहाल शराब के नशे में मौत होना पाया गया है शव का पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौप दिया गया है मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है जांच जारी है ।