
रेल एक्सीडेंट में घायल युवक को पिपरिया से नर्मदापुरम खून देने पहुंचे कमलेश साहू ( चिंकू )
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
नर्मदापुरम _ यूं तो देशभर में समाजसेवी एवं समाजसेवी संस्थाओ की भरमार है मगर असली समाज सेवा किसी को जीवन दान देने वाली कहलाती है जो व्यक्ति अपने शरीर का एक एक कतरा समाजसेवा में लगा दे वही असली समाजसेवी है ।
ऐसे ही एक समाजसेवी है पिपरिया निवासी कमलेश साहू जिन्हे लोग चिंकू भैया के नाम से जानते है पिछले कई वर्षो से लगातार किसी भी जरूरतमंद को खून या अन्य किसी मदद की आवश्यकता पड़ती है तो झट से यह वहां पहुंच जाते है ओर सेवा करने में पीछे नहीं रहते, जेसे की ज्ञात हो चिंकू ने 14 वी बार रक्तदान कर लोगो का जीवन बचाया है जो कि एक मिशाल है ।
ऐसे ही एक मामले में सोहागपुर में रेल दुर्घटना में घायल को जिला अस्पताल रिफर किया गया था जिसे खून की आवश्यकता थी जानकारी लगते ही तुरंत पिपरिया से नर्मदापुरम पहुंचे ओर मरीज की जान बचाने अपना रक्तदान कर दिया, इनके इस प्रयास की सभी ने प्रशंसा की है वही डाक्टर ने भी चिंकु को धन्यवाद प्रेषित किया ।