
रामपुर नदी के पास ट्रक ने बाइक सवार को रौंदा नाबालिग की मौत एक गंभीर
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
नर्मदापुरम – पिपरिया बनखेड़ी रोड ग्राम रामपुर के पास एक ट्रक चालक ने बाइक सवार को टक्कर मार दी जिसमे सवार 12 वर्षीय नाबालिक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई वही एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया ।
मंगलवारा थाने में पदस्थ सहायक उपनिरीक्षक गणेश राय ने जानकारी देते हुए बताया की फरियादी रितेश पिता अशोक कहार 28 वर्ष बंगाली कॉलोनी सोहागपुर ने थाने में सूचना दी यह अपने परिजनों के साथ गाडरवाड़ा से पिपरिया आ रहे थे हमारे साथ दूसरी मोटरसाइकिल से मुकेश के साथ भांजी भूरा बाई, जीजा भूपेंद्र, भाई राजा बैठकर गाडरवारा से पिपरिया आ रहे थे तभी रामपुर नदी के पास ट्रक के चालक ने तेज व लापरवाही पूर्वक ट्रक चलाते हुए फूफा की मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी घटना में मौके पर 12 वर्षीय नाबालिक की मौत हो गई फूफा मुकेश एवं राजा को गंभीर चोट आई है जिन्हे एंबुलेंस से सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया ।
वही पुलिस के अनुसार फूफा मुकेश की मोटरसाइकिल एमपी 05 MZ 2771 क्षतिग्रस्त हो गई वहीं 12 वर्षीय नाबालिग का मर्ग पंचनामा किया गया रिपोर्ट पर उक्त ट्रक चालक के खिलाफ धारा 281, 125 (A) 106 (1) BNS का कायम कर विवेचना में लिया गया है ।