
पचमढ़ी उत्सव महादेव मेला की व्यवस्थाओं को लेकर कमिश्नर ने किया दौरा
पिपरिया -(पचमढी)- आगामी पांच दिवसीय पचमढ़ी उत्सव एवं महादेव मेले की व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए कमिश्नर रजनीश श्रीवास्तव ने मंगलवार के दिन पचमढ़ी का किया दौरा इस पचमढी दौरे पर पचमढ़ी पहुंच उन्होने पैदल घूम व्यवस्थाए देखी इस दौरान उनके साथ पिपरिया एसडीएम मदन सिंह रघुवंशी वन विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।