
अवैध कॉलोनाइजर से परेशान रहवासी पानी व गंदगी से परेशान आवेदन लेकर पहुंचे तहसील
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
नर्मदापुरम – जिले भर में संचालित अवैध कालोनियों पर शासन प्रशासन की मेहरबानी ने आम जन मानस की नींद हराम कर रखी है सरकार के आदेश के बाद भी स्थानीय प्रशासन न जाने क्यों इन पर इतना मेहरबान क्यों है की बार बार आवेदन देने के बाद भी इन पर कार्रवाई नहीं की जाती नाही हिदायत दी जाती है वहीं दूसरी ओर दोषी आम नागरिक भी है जो बिना सोचे समझे कॉलोनाइजर के साझे में आकर उक्त स्थान पर प्लाट या मकान खरीद लेते है जो की प्रस्तावित ही नहीं है ।
ऐसा ही एक मामला पिपरिया अनुविभाग क्षेत्र के अंतर्गत बनवारी रोड गुरु तेज बहादुर साहिब स्कूल के पास बनी कालोनी का है जहां रहवासी बिजली, पानी एवं सड़क के अभाव में परेशान है ।
यहां रहने वाली महिलाओं ने बताया कि पंचवटी कालोनी में नाली व रोड नही है ना पीने के पानी की समुचित व्यवस्था है हम सभी कॉलोनीवासी विगत 5 वर्षों से परेशान हैं हमारे घरों के आस-पास पानी भरा रहता है जिससे हमारे घरों में गंदगी रहती है मच्छर का प्रकोप होता है इस कारण बीमारियां हो रही है हमारे घरो मे जहरीले सांप घुसते है, पानी में बिजली के खंम्भो से कारण हमारे घरो में करेंट आता है ।
आपको बता दे पिपरिया शहर के ज्यादातर खासकर पचमढ़ी रोड पर अवैध कॉलोनियों का मायाजाल फैला है ना डायवर्टेड प्लाट है नाही टीएनसी ना पानी निकासी को लेकर कोई व्यवस्था है इसके बाद भी प्रशासन द्वारा इसको नजरंदाज करना कार्यवाही नही करना कही ना कही सवालिया निशान पैदा करता है, अब देखना होगा प्रशासन इन अवैध कालोनाइजर पर कार्रवाई करता है की नही ।