
मंगलवारा थाने में आयोजित हुआ गुड सेमिरिटन योजना जागरूकता अभियान
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
नर्मदापुरम – पुलिस मुख्यालय के निर्देश एवं जिला पुलिस अधीक्षक गुरकरन सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आशुतोष मिश्र के आदेश पर जिले भर में विशेष अभियान चलाकर आये दिन हो रही दुर्घटनाओ मे घायल व्यक्तियो को तत्काल मदद मिल सके जिसको लेकर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है ।
इसी तारतम्य मे सड़क दुर्घटनाओ में उपयुक्त समय में घायल को इलाज नही मिलने से मृत्यु मे बढोतरी होने के कारण वर्ष 2021 में गुड सेमिरिटन योजना की शुरूआत की गई है जिसके तहत ऐसे नेक व्यक्ति को जिसने किसी घायल दुर्घटना (मोटर वाहन से जुडी) के अति गंम्भीर घायल व्यक्ति को तत्काल सहायता प्रदान करके तथा दुर्घटना के गोल्डन आवर के भीतर उसे अस्पताल / ट्रामा केयर सेंटर पहुंचाकर जान बचाई हो जिसमे ऐसे प्रत्येक नेक व्यक्ति को पुरुस्कार की राशि प्रति घटना 5000 रूपये की जाने की योजना उसके साथ ऐसे व्यक्तियो को उनकी इछानुसार कानूनी औपचारिकता से भी अलग रखा जायेगा जिसके कारण आमजन घायलो की सहायता करने मे कतराते है इसी कारण घायलो को समय पर इलाज नही मिल पाता है ।
वर्तमान मे सडक दुर्घटनाओ मे मृत्यु की दर बढी है आकडे दर्शाते है कि आमजन को इस योजना के संबंध में जागरूक किया जाता तो इसकी प्रबल संभावना होती की आमजन घायलों की सहायता करने में नहीं कतराते घायलों को सही समय पर इलाज हेतु अस्पताल पहुंचाते जिससे सडक दुर्घटना मे जाने वाली कई मृतको की जान बचाई जा सकती थी इस योजना का उद्देश किसी व्यक्ति को बिना किसी भुगतान ईनाम के घायल व्यक्ति से बिना विशेष संबंध के सडक दुर्घटना या आपातकालिन स्थिती मे घायल व्यक्ति को तत्काल चिकित्सा सहायता या आपातकालिन देखभाल प्रदान करने के लिये स्वेच्छा से आगे आने के लिये प्रेरित करना है, गुड सेमिरिटन योजना, गुड सेमिरिटन (नेक व्यक्ति) को सडक दुर्घटना में घायल व्यक्ति के जीवन को बचाने के लिये उनके द्वारा किये जा रहे कार्यों पर उत्पीडन से बचाता है और उनकी इच्छा के विरूद्ध कानूनी औपचारिकताओं से मुक्त करना है ।
इस दौरान एसडीओपी मोहित कुमार यादव, मंगलवारा थाना प्रभारी गिरीश त्रिपाठी के साथ आमजन एवं पत्रकार मोजूद रहे ।