
अवैध शराब को लेकर स्टेशन रोड थाना पुलिस की कार्रवाई, 1 लाख की महुआ लाहन कच्ची शराब की जब्त
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
नर्मदापुरम – जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. गुरकरन सिंह एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आशुतोष मिश्र के निर्देश पर अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) पिपरिया मोहित कुमार यादव के आदेश पर थाना प्रभारी स्टेशन रोड़ थाना पिपरिया निरीक्षक विजय सनस के नेतृत्व में थाना स्टेशन रोड़ पिपरिया की टीम ने अवैध शराब की धरपकड़ एवं उसके व्यवसाय पर रोकथाम हेतु विशेष अभियान चलाकर कार्रवाई की जिसमे पिपरिया के कुचबंदिया मोहल्ला, अम्बेडकर वार्ड पिपरिया में दबिश की कार्यवाही की गई जिसमें 03 अलग-अलग आरोपियों से कुल 30 लीटर कच्ची महुआ शराब कीमती करीब 3000 रुपये की जब्त की गई व करीब 900 लीटर महुआ लहान कीमती करीब 90 हजार रुपये का नष्ट किया गया उक्त आरोपीगण के विरुद्ध थाना स्टेशन रोड़ पिपरिया पर अपराध क्रमाकं 243/2024 धारा 34 (1) आबकारी अधिनियम, अपराध क्रमाकं 244/2024 34 (1) आबकारी अधिनियम, अपराध क्रमाकं 245/2024 धारा 34 (1) आबकारी अधिनियम के पंजीबद्ध कर विवेचना में लिये गये ।
उक्त कार्रवाई में निरीक्षक विजय सनस, उपनिरीक्षक जी. एस. ठाकुर, सहायक उपनिरीक्षक आरिफ खान, प्रधान आरक्षक राजकुमार धाकड़, साजिद अली, हरिओम रजक, रीता शाह, आरक्षक प्रभाकर चौधरी, दुर्गेश लोधी. सनेह साहू, महिला आरक्षक ईशिका दुबे, निधी तिनगुरिया की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।