
नगरपालिका परिषद ने चलाया नशा मुक्ति अभियान
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
नर्मदापुरम _ नगर पालिका परिषद पिपरिया ने गुरुवार को भारत सरकार सामाजिक न्याय ओर अधिकारीता मंत्रालय नईदिल्ली के तत्वाधान ने विशेष नशा मुक्ति अभियान चलाकर जागरूकता का संदेश दिया ।
कार्यक्रम के दौरान नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती नीना नवनीत नागपाल ने सभी कर्मचारियों को सबसे पहले नशा नहीं करने की शपथ दिलाई इसके पश्चात नशे से होने वाली बीमारी और दुष्प्रभाव को साझा किया ।
इस मौके पर नगरपालिका अध्यक्ष नीना नवनीत नागपाल उपाध्यक्ष संतोष परते, राजा सोनी, रतना केवट सहित नगरपालिका के सभी कर्मचारी अधिकारी मौजूद रहें ।