
आबकारी विभाग की कार्यवाही 40,000 की शराब बनाने की कच्ची सामग्री ,महुआ लाहन और भट्टियां जब्त
पिपरिया- (मटकुली) -आबकारी विभाग द्वारा लगातार चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत मंगलवार को देनवा नदी के पास मुखबिर की सूचना के आधार पर दबिश दी गई तो खोजबीन में पता चला कि आरोपियों ने वहाँ पर बडी मात्रा में गड्ढों में दबाकर महुआ लाहान शराब बनाने के उद्देश्य छुपा कर रखा गया था ।
आबकारी विभाग के प्रभारी नीलेश पवार ने बताया कि आबकारी अमले की इस दबिश में 05 लोगों के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज किए गए है,साथ ही दो आरोपी गिरफ्तार बाकी की तलाश जारी है अवैध शराब के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान अंतर्गत देनवा नदी के मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हो रही थी की इस क्षेत्र में लोग भारी मात्रा में महुआ की शराब बनाने का कारोबार कर रहे हैं और इस हेतु उन्होंने देनवा नदी के किनारे पर कच्ची शराब बनाने हेतु व्यवस्था बड़े पैमाने पर की है और शराब उतारने के लिए भट्टियां तैयार कर ली है।
सूचना प्राप्त होते ही आबकारी प्रभारी वृत्त पिपरिया नीलेश पवार अपने समस्त स्टाफ सहित मुखबिर द्वारा बताए गए स्थल की ओर रवाना हुए और लगातार 5 घंटे चली कार्रवाई मे मटकुली की देनवा नदी के किनारे किनारे कई स्थानों से महुआ से से भरे हुए 82 कुप्पे और पांच भट्टियां बरामद की गई इस जप्त की गई सामग्री का बाजार मूल्य ₹40000 के आसपास है इस सामग्रीी को वहीं पर नष्ट कराया गया ।