
जनपद अध्यक्ष की बहन की हुई मौत, मचा हड़कंप
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
नर्मदापुरम _ पिपरिया अनुविभाग की जनपद अध्यक्ष सुश्री संध्या सिंगारे की छोटी बहन एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता सरपंच दिलीप सिंगारे की पुत्री की विस्मय परिस्थिति में मौत की खबर से शहर में हड़कंप मच गया है ।
स्टेशन रोड थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार घटना मंगलवार बुधवार देर रात्रि की बताई जा रही है परिजनों के साथ खाना खाकर इनकी बिटिया अपने कमरे में सोने चली गई सुबह जब इसे उठाया गया तो कोई हलचल नहीं होने पर संदेह हुआ ऐसी जानकारी परिजनों से मिली है ।
स्टेशन रोड थाना प्रभारी विजय सनस ने बताया की मृतिका का परीक्षा परिणाम संतोष जनक नही आया था शायद इसी वजह से उसने इस घटना को अंजाम दिया होगा फिलहाल मौत का कारण जहरीली वस्तु खाने से सामने आ रही है मृतिका का शव शासकीय अस्पताल पहुंचाया जा रहा है पोस्टमार्टम के बाद ही कुछ कहा जा सकता है मामले में जांच जारी है ।