नीट पेपर लीक मामले को लेकर एनएसयूआई सहित कांग्रेस कार्यकर्ता पहुंचे एसडीएम कार्यालय सौपा ज्ञापन

( पंकज पाल विशेष संवाददाता  )

 

 

नर्मदापुरम _ नीट पेपर लीक मामले की सीबीआई जांच के साथ सर्वदलीय उच्च स्तरीय संसदीय कमेटी बनाकर जांच करने देश के लाखों परीक्षार्थियों के साथ न्याय किए जाने एनएसयूआई सहित कांग्रेस पार्टी ने पिपरिया अनुविभागीय अधिकारी एसडीएम संतोष तिवारी को महामहिम के नाम ज्ञापन सौपा ।

 

 

 

ज्ञापन के माध्यम से भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (N.S.U.I) एवं कांग्रेस के कार्यकर्ता ने बताया की समाचार पत्रों एवं न्यूज चैनलों में प्रतिदिन नीट परीक्षा पेपर लीक मामले की खबरें प्रतिदिन देखने सुनने और पढ़ने में आ रही है जो कि देश के युवाओं छात्र-छात्रओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ है यह परीक्षा लगभग चौबीस लाख छात्र छात्रओं ने दी परीक्षा प्रबंधन से जुड़े अधिकारियों, कर्मचारियों और राजनेताओं की मिलीभगत से पेपरलीक हुआ लगता है, विगत वर्षों में गुजरात, उत्तरप्रदेश, मध्यप्रदेश सहित अन्य राज्यों में नीट परीक्षाओं एवं अन्य परीक्षाओं के पेपर लीक हो चुके हैं जिनमें देश भर के लगभग दो करोड़ छात्र छात्राएं प्रभावित हुए हैं छात्र-छात्राओं ने दिन रात मेहनत और लगन से पढ़ाई की सोचा कि परीक्षा में पास होकर नौकरी करेंगे लेकिन पेपरलीक कांड ने उनकी उम्मीद पर पानी फेर दिया कई छात्र छात्राओं की तो आयु सीमा ही समाप्त हो रही है, उनका भविष्य अंधकारमय हो रहा है, गुजराज, उत्तरप्रदेश और मध्य प्रदेश पेपरलीक के बड़े अड्डे बन गए है भविष्य में मेडिकल और इंजीनियरिंग जैसी प्रवेश परीक्षाओं के पेपरलीक पर पूर्णतः प्रतिबंध लगना चाहिए जिससे ऐसे अपराधियों में भय व्याप्त हो और इन अपराधों पर रोक लग सके,अतः नीट की परीक्षाओं को रद्द करके पुनः निष्पक्ष परीक्षा कराई जावे ।

 

 

 

इस मामले को लेकर देशभर के छात्र छात्राओं के साथ (N.S.U.I) और कांग्रेस संगठन के लाखों कार्यकर्ताओ में काफी नाराजगी है ओर आंदोलन करने पर विवश है अगर इस निवेदन पर ध्यान नहीं दिया जाता है अथवा उचित निर्णय लेने में जरा देरी होती है तो भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन और कांग्रेस कार्यकर्ता प्रतियोगी परीक्षाओं के छात्र छात्राओं के साथ धरना, प्रदर्शन एवं आंदोलन करने को मजबूर होंगे 

जवाब जरूर दे 

आपके शहर में विकास की गति है

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129