
राजेंद्र वार्ड में अज्ञात चोर ने बनाया सूने घर को निशाना ढाई लाख से अधिक पर हाथ साफ
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
नर्मदापुरम – मंगलवारा थाना पिपरिया क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले राजेंद्र वार्ड में बीती रात अज्ञात चोर ने धावा बोल 1 लाख 65 हजार नगदी सहित जेवरात लेकर फरार हो गया है जिससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है ।
फरियादी नीलेश गोस्वामी ने जानकारी देते हुए बताया की सोमवार मंगलवार देर करीबन 2 बजे अज्ञात चोर ने घटना को अंजाम दिया है घटना के वक्त परिवार छत पर सो रहा है नीचे घर में ताला लगा हुआ था तभी मौके का फायदा उठाकर अज्ञात चोर ने घटना को अंजाम दिया, फरियादी के अनुसार इसका छोटा भाई सुबह 6 बजे क्रिकेट खेलने जाने के लिए उठा था जब नीचे गया तो घर का ताला टूटा हुआ था पांच लॉकर में से चार लॉकर टूटे हुए थे जिसमे 1 लाख 65 हजार नगदी एवं दो माला, एक सोने की चैन गायब थी घटना की शिकायत थाने में दर्ज करा दी गई है ।
वही पुलिस के अनुसार घटना के संबध में सीसीटीवी फुटेज चैक किए गए है आरोपी के खिलाफ सुराग हाथ लगे थे शीघ्र ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होगा ।