
बड़े ही सौहाद्र के साथ मनाया गया देश भर में ईद उल अजहा ( बकरीद) का पर्व
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
नर्मदापुरम _ ईद उल अजहा (बकरीद) का पर्व जिले भर में बड़े ही सौहाद्र ओर अमन चैन की दुआ के साथ मनाया जा रहा है सुबह से ही मस्जिदों में विशेष नमाज के बाद ईदगाह पर बकरीद की नमाज पढ़ी गई ओर देश में अमन चैन और खुशहाली की दुआएं मांगी गई, सभी धर्मानुलम्बी ने गले मिल एक दूसरे को बकरीद की बधाई दी जिसमे काफी संख्या में सामाजिक बंधु उपस्थित रही ।
आपको बता दे की ईद उल फितर के करीब 38 दिनों के बाद यह त्योहार मनाया जाता है, मीठी ईद के बाद यह इस्लाम धर्म का प्रमुख त्योहार है, ईदगाह में विशेष नमाज के बाद बकरे की बलि दी जाती है ।
बही मंगलवारा चौराहे पिपरिया में सभी मुस्लिम भाइयों को ईद की मुबारकबाद दी गई, इस अवसर पर जिला सतर्कता दिशा निगरानी सदस्य अरविंद राय, भाजपा मंडल अध्यक्ष बलराम ठाकुर, पार्षद जितेंद्र साहू, शिव स्थापक, सलीम खान मंसूरी, इरफान खान, राजेश फौजी आदि उपस्थित रहे ।