
आकाशीय बिजली गिरने से मामी भांजे की मौत, परिवार में फैला मातम
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
नर्मदापुरम _ केसला ब्लाक के अंतर्गत आने वाले ग्राम बारधा में एक दुखद घटना प्रकाश में आई है जिसमे आकाशीय बिजली गिरने दो लोगो की मौत हो गई ।
पुलिस के अनुसार घटना में 45 वर्षीय महिला पति बलधर निवासी बारधा एवं 28 वर्षीय राकेश पिता मुलासिंह निवासी चांदकिया हैं, आज सुबह दोनों मृतकों का सुखतवा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पोस्टमार्टम किया जायेगा, मूला सिंह पिता ओझू काजले (55) और इनकी 50 वर्षीय पत्नी निवासी चांदकिया घटना में घायल हुए है ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 13 जून को यह परिवार सहित रिश्तेदार के यहां मूंग काटने बारधा गए हुए थे शुक्रवार को भी खेत में मूंग काट रहे थे शाम 5.30 बजे के करीब पानी गिरने लगा और तेज बारिश हुई तो कटाई बंद कर खेत में बने टप्पर पर चले गए अचानक तेज गर्जना के साथ बिजली टपरिया में गिर गई जिससे यह घटना घटित हुई है ।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुखतवा में पदस्थ मेडिकल ऑफिसर डॉ. सतीश रघुवंशी ने बताया बिजली गिरने से दो लोगों की मौत हुई और दो लोग घायल हैं, जिनका उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है ।