
मारपीट में एक पक्ष के बाद दूसरा पक्ष पहुंचा थाने, किया हंगामा दिया धरना
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
नर्मदापुरम _ थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले इटारसी रोड नहर के पास एक वाहन में तोड़फोड़ एवं मारपीट की घटना प्रकाश में आई है ।
देहात थाने से मिली जानकारी के अनुसार फरियादी रवि रैकवार ने शिकायत दर्ज कराई है की यह गौरक्षा समिति के सदस्य हैं वह अपने साथी धीरज व अन्य साथियों के साथ घास लेने के लिए पुरानी इटारसी रोड नहर के पास से गाड़ी से जा रहे थे शुक्रवार शाम 5.38 बजे अरुण वर्मा और उसके तीन साथी रास्ते में बैठकर शराब पी रहे थे इन्हें रवि और उनके साथियों ने रास्ते से हटने के लिए कहा मगर हटने के बजाय गाली देने लगे विरोध करने पर मारपीट की ओर फॉर व्हीलर गाड़ी के कांच तोड़ दिए घटना में फरियादी का मोबाइल भी तोड़ दिया उक्त शिकायत पर आरोपी अरुण वर्मा एवं उसके साथियों के खिलाफ मारपीट की विभिन्न धाराओं के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया ।
थाना प्रभारी निरीक्षक प्रवीण चौहान के अनुसार रवि रैकवार ने केस दर्ज कराया है कि आरोपियों ने मारपीट की गाड़ी और मोबाइल में तोड़फोड़ की, दूसरे पक्ष के अरुण वर्मा से मारपीट हुई थी तो वे सीधे थाने आने के बजाय मौके से भाग क्यों गए बाद में दूसरा पक्ष आकर दबाव में एफआईआर कराना चाहता था थाने में धरना देने के बाद रात डेढ़ बजे सभी अपने घर चले गए ।