
पुलिस लाईन नर्मदापुरम में चल रहे 40 दिवसीय समर कैंप का हुआ आज समापन
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
नर्मदापुरम _ पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार पुलिस अधीक्षक नर्मदापुरम डॉ गुरकरन सिंह के मार्गदर्शन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आशुतोष मिश्र के निर्देशन में पुलिस परिवार के 6 वर्ष से 18 वर्ष तक के बच्चो के सर्वांगीण विकास हेतु पुलिस लाईन नर्मदापुरम स्थित पुलिस वेलफेयर हाल में दिनांक 06/05/2024 से दिनांक 14/06/2024 तक समर कैंप का आयोजन किया गया था ।
वही 14/06/2024 को पुलिस लाईन नर्मदापुरम में पुलिस अधीक्षक डॉ गुरकरन सिंह द्वारा 40 दिवसीय समर कैंप का समापन किया गया, समर कैंप में पुलिस परिवार के बच्चो के लिये योगा, डांस, फुटबाल, मेहंदी और कराटे का प्रशिक्षण प्रशिक्षको द्वारा निःशुल्क दिया गया, समापन के अवसर पर सभी प्रशिक्षको को पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया । समर कैंप के दौरान कुल 175 प्रतिभागियो द्वारा विभिन्न विधाओ में हिस्सा लिया गया समर कैंप में विभिन्न गतिविधियो में प्रशिक्षण लेने वाले बच्चो को प्रशस्ति पत्र प्रदान किये गये ।
समर कैंप के समापन के अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी नर्मदापुरम पराग सैनी, उप पुलिस अधीक्षक (यातायात) संतोष मिश्रा, रक्षित निरीक्षक श्रीमति स्नेहा चंदेल, सूवेदार विनय अडलक, ईशान रिछारिया एवं अन्य पुलिस अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे ।
समर कैंप के इस सफल आयोजन में रक्षित निरीक्षक श्रीमति स्नेहा चंदेल एवं महिला प्रधान आरक्षक जयश्री रैकवार की सराहनीय भूमिका रही ।