शाहगंज थाना पुलिस ने किया लूट के अज्ञात आरेपियो का पर्दाफाश

( पंकज पाल विशेष संवाददाता  )

 

 

सीहोर _ सीहोर जिला पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी एवं अति.पुलिस अधीक्षक गीतेश गर्ग के द्वारा जिले में अवैध गतिविधियों पर रोक लगाने हेतु अभियान चलाकर लगातार कार्यवाही के निर्देश प्राप्त हुए थे जिसके क्रम में एसडीओपी बुदनी शशांक गुर्जर के मार्गदर्शन में शाहगंज थाना प्रभारी पंकज वाडेकर को थाना क्षेत्र में लूट के प्रकऱण में तत्काल आरोपी का पता लगाने हेतु दिशा निर्देश दिये थे उपरोक्त दिशा निर्देश के पालन में थाना शाहगंज पुलिस द्वारा अपराध क्र 150/24 धारा 394, 34 भादवि में अज्ञात लूट के आरोपियों का पता लगाने में सफलता प्राप्त की है ।

 

शाहगंज थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दिनाँक 07/06/24 को फरियादी दीपक पिता परसराम यादव उम्र 38 साल निवासी ग्राम जवाहर खेडा थाना शाहगंज जिला सीहोर ने रिपोर्ट किया कि दिनांक 07.06.24 को फरियादी कृषि उपज मंडी सेमरी हरचंद जिला नर्मदापुरम से धान बेचकर वापस अपने घर आ रहा था एवं धान के रुपए 95800/- उसके पास थे तभी रास्ते में नारायणपुर हनुमान मंदिर की मढिया के पास आम के पेड़ के नीचे दो अज्ञात व्यक्तियो ने अपनी प्लैटिना मोटरसाइकिल से फरियादी के ट्रैक्टर के सामने खड़ी कर सिर में डंडा मारकर जेब में रखे 95800 रुपये निकाल कर लूट लिए व दोनों लड़के मोटरसाइकिल से भाग गए, फरियादी की रिपोर्ट पर रिपोर्ट पर तत्काल थाना शाहगंज पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।

 

 

 

 

पुलिस द्वारा कार्यवाही में उक्त प्रकरण में विवेचना के दौरान अज्ञात आरोपियो की पतारसी हेतु सीसीटीवी फुटेज देखे गये एवं तकनीकी साक्ष्य एकत्रित कर मुखबिर लगाए गए गये अज्ञात आरोपियो की पतारसी में थे कि दिनांक 11/06/24 को थाना प्रभारी शाहगंज पंकज वाडेकर को मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि लूट की घटना कारित करने वाले हुलिए के दो व्यक्ति प्लेटिना मोटर साइकिल के साथ जैत जोड पर बैठे है तत्काल कार्य़वाही करने पर पकडे जा सकते है मुखबिर की सूचना को गंम्भीरता से लेते हुए थाना प्रभारी शाहगंज द्वारा तत्काल टीम गठित कर आरोपियो की धरपकड त्वरित कार्यवाही हेतु रवाना किया गया जहां जैत जोड पर दो व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने लगे जिन्हे पुलिस द्वारा घेराबंदी कर पकड़े गये व्यक्तियो से अपराध की घटना के संबंध में सूझबूझ व मनोवैज्ञानिक तरीके से पूछताछ की गई तो आरोपियो द्वारा दिनांक 07.06.24 को फरियादी के साथ 95800/- रुपये की लूट करना स्वीकार किया । आरोपीगणों से घटना में उपयोग की गई मो.सा. व लूट की राशि बरामद की गई इसके बाद आरोपीगणों को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया ।

 

इस कार्यवाही में शाहगंज थाना प्रभारी निरीक्षक पंकज वाडेकर, उपनिरीक्षक कृष्णा मंडलोई, प्रधान आरक्षक सचिन जाट, विघासागर, आरक्षक नरेन्द्र चौरे, अनुज यादव, संदीप मेहर, अनिरुध्द पटेल, लोकेश जाटव, आरक्षक चालक दिनेश गठोले, महिला आरक्षक सारिका चौहान के साथ अन्य की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।

जवाब जरूर दे 

आपके शहर में विकास की गति है

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129