गौ वंश तस्करी रोकने एवं इनके संरक्षण हेतु विहिप का मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन

( पंकज पाल विशेष संवाददाता  )

 

 

नर्मदापुरम_ देश भर में गौ वंश की हो रही तस्करी एवं इनके संरक्षण हेतु विश्व हिंदू परिषद ने सोमवार को तहसील कार्यालय पहुंच मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन सौप इनकी रक्षा की मांग की है ।

 

ज्ञापन के माध्यम से बताया गया की सम्पूर्ण मप्र से गोवंश की तस्करी कर गोवंश को महाराष्ट्र, बंगाल ले जा रहे किसानों के नाम मांस व्यापारी गाडोल्या लोहार, भोले भाले आदिवासियों को चन्द रूपये देकर तस्करी करातें हैं अभी तक का गोवंश कभी भी दक्षिण से उत्तर की ओर नहीं गया बैल किसानों के लिये है न कि मॉस मण्डी के लिए ।

 

देवास, उमरिया, रूणीजा, महू में जप्त गोमाँस से यह सिद्ध होता है कि मप्र में लोकल सल्लाट हाऊस में गोवंश का वध कर लोकल माँस की दुकानों पर बिक रहा है, मप्र गोवंश वध प्रतिशोध अधिनियम की अवहेलना कर तस्कर सक्रीय है और पुलिस अनदेखी कर रही है मप्र गोवंश वध प्रतिशोध अधिनियम का सख्ती से पालन हो, इसके लिए हमारी मांगे ।

 

 

 

 

पशु बाजार/ मेले बंद किये जायें,गोवंश तस्करी बंद हो यदि मेले की चिट्ठी पर गोवंश नियम विरूद्ध भरा हो तो मेला समिति पर गोवंश वध प्रतिषेध अधिनियम के तहत कार्यवाही की जाये, आबकारी के नियम जैसे नियम विरूद्ध गोवंश परिवहन पर वाहन राजसात अनिवार्य करे, जिस थाना क्षेत्र से तस्करी होती है, उस थाना प्रभारी को निलंबित किया जाये, एक से अधिक बार वाहन गोतस्करी करते पकड़े जाने पर रासुका के तहत कारवाई की जाये, 1962 संजीवनी पशु एम्बुलेंस को गोवंश के लिये 150 रू. शुल्क से मुक्त रखा जाये, खेत की मेड पर लगने वाली झटका मशीन पर प्रतिबंध लगाया जाये, गो- तस्करी रोकने में बलिदान/ अंगविहीन होने पर गोभक्तों को गोसेवक सम्मान दिया जाए, परिवार के एक सदस्य को शासकीय नौकरी दी जाये, गोशालाओं को भूमि आवंटन प्रक्रिया सरल कर तुरन्त भूमि आवंटन की जाये, गो शालाओं को 5 हार्स पॉवर का विद्युत कनेक्शन मुफ्त दिया जाये, जनभागीदारी से गो शालाओं में निर्माण कार्य की अनुमती हो, स्वयंसेवी संस्थाओं को मनरेगा से मजदूर (सेवक) दिया जाये, गोचर भूमि अतिक्रमण मुक्त की जाये, गोशालाओं द्वारा निर्मित वर्मी कम्पोस्ट, कीट नियंत्रक को फर्टीलाइजर्स एक्ट से बाहर किया जाये, गोशालाओं द्वारा निर्मित वर्मी कम्पोस्ट, कीटनियंत्रक को शासन खरीद कर सहकारी संस्थाओं के माध्यम से बिक्री करे, गो उत्पाद को टेक्स मुक्त किया जाये, पशु जाँच चोकियां स्थापित की जाये, गो- समाधी स्थल का चयन कर सुरक्षित की जाये, प्रदेश में नवनिर्मित मनरेगा गोशाला को पूर्ण कर गोवंश रखा जाऐ ताकि वर्षों में गोवंश सुरक्षित रह सकें ।

जवाब जरूर दे 

आपके शहर में विकास की गति है

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129