
प्रदेश सरकार की नीतियों के खिलाफ भाजपा पार्टी का हल्ला बोल खेत धरना प्रदर्शन आयोजित
पिपरिया -शनिवार को किसानों की प्रमुख समस्याओं को लेकर भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं द्वारा ग्राम खापरखेड़ा में खेत धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया इस धरना प्रदर्शन में प्रदेश कॉंग्रेस सरकार की योजनाओं को आड़े हाथों लेते हुए भाजपा पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने जमकर हल्ला बोला ।
भाजपा द्वारा आयोजित इस खेत धरना प्रदर्शन में प्रदेश सरकार की नीतियों को गलत बताते और निंदा करते हुए विधायक ठाकुरदास नागवंशी कहा कि- कांग्रेस किसान विरोधी सरकार है अभी तक किसानों को ना ही यूरिया समय पर मिल पा रहा है ना डीएपी मिल रहा है साथ ही युवाओं को ₹4000 महंगाई भत्ता भी नही दिया गया किसान भाईयों को रात के समय बिजली भी नही दी जा रही है जो अनुचित है ।
इस भाजपा पार्टी द्वारा आयोजित धरना प्रदर्शन में भाजपा पार्टी के संपत मूंदड़ा, अशोक जोशी , अर्चना अनिल साहू , माधव दास अग्रवाल, गोपालदास दुदानी , पुरुषोत्तम रघुवंशी , गिरिधर मल्ल निर्मल सिंह राजपूत, मनोज शर्मा ,बलराम ठाकुर, खूबचंद रघुवंशी, राजा भैया पटेल ,गुलाब बैंकर ,सुजीत रघुवंशी ,हेमंत ठाकुर ,प्रीतम पुरविया, दिलीप पटेल, अभिषेक ठाकुर ,जगन रघुवंशी ,दुर्गेश गोस्वामी ,अानंद,नागेश के साथ ही पार्टी के और भी पदाधिकारियों कार्यकर्तागणो , किसानो की उपस्थिति रही ।