
13 वर्षीय नाबालिग बालिका को 36 घंटे के अंदर स्टेशन रोड थाना पुलिस ने किया दस्तयाब
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
नर्मदापुरम _ पिपरिया के स्टेशन रोड थाना प्रभारी निरीक्षक विजय सनस ने बताया कि सूचनाकर्ता पिता ने थाना स्टेशन रोड पिपरिया पर उपस्थित होकर रिपोर्ट की कि मेरी नाबालिग बालिका उम्र 13 साल दिनांक 4 6.2024 को रात्रि के समय मैं एवं मेरी पत्नी व बच्चे सभी खाना खाकर घर में सो गए थे सुबह करीब 5:00 बजे मेरी नींद खुली तो मैंने देखा कि मेरी बालिका घर में नहीं दिखाई दी तो फिर उसकी तलाश हमने आस पड़ोस में रिश्तेदारों में सभी जगह पता किया कोई पता नहीं चला मेरी बालिका को कोई अज्ञात व्यक्ति बहला फुसलाकर ले गया है फरियादी के द्वारा थाने पर आकर रिपोर्ट की गई जिस पर थाना स्टेशन रोड पिपरिया पर दिनांक 05/06/24 को रात्रि अपराध क्रमांक 219/2024 धारा 363 आईपीसी का कायम कर विवेचना में लिया गया ।
स्टेशन रोड थाना पुलिस ने इस मामले में तत्परता दिखाकर कार्यवाही करते हुए दिनांक 07.06.2024 को उक्त नाबालिग बालिका उम्र 13 वर्ष को दस्तयाब किया गया ।
इस कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक विजय सनस के दिशा निर्देश पर उपनिरीक्षक शरद बडेऀ, सहायक उपनिरीक्षक महेंद्र ओनकर, प्रधान आरक्षक नंदकिशोर, आरक्षक प्रदीप यादव, नरेश मालिक, महिला आरक्षक निधि की मुख्य भूमिका रही ।