
आबकारी विभाग की छापामार कार्यवाही महुआ लाहन के साथ 92000 की शराब जप्त
पिपरिया-आबकारी विभाग द्वारा छापामार कार्यवाही पिपरिया के ग्राम पलिया पिपरिया और कुचबंदिया मोहल्ला में की गई जिसमें भारी मात्रा में अवैध महुआ लहान और हाथ भट्टी शराब जप्त की गई ।
आबकारी विभाग के प्रभारी अधिकारी नीलेश पंवार ने बताया कि -आज दिनांक 14/12/19/ शनिवार को आबकारी टीम द्वारा विभिन्न स्थानों पर दबिस दी गई जिसमें 2350 किलोग्राम लाहन और 135 लीटर हाथभट्टी महुआ शराब जब्त हुई
साथ ही अवैध शराब बेचने वालों के खिलाफ 16 आपराधिक प्रकरण भी धारा 34 (1) के अंतर्गत कायम किए गए।
इस जब्त की गई सामग्री का बाज़ार मूल्य लगभग 92000 रुपये के आसपास है ।
अवैध शराब के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान अंतर्गत जिला आबकारी अधिकारी के मार्गदर्शन में वृत्त टीम पिपरिया के ग्राम पलिया पिपरिया में 1100 किलोग्राम महुआ लाहन व 30 लीटर शराब, दूधी नदी के किनारे रेत में गड़े 55 कुप्पे व 22 बोरियों में रखा महुआ लाहन , शराब बनाने की सामग्री सहित बरामद की गई ।
इसके पूर्व प्रातः पिपरिया स्थित अंबेडकर वार्ड में आबकारी दल द्वारा दबिश दी जाने पर 1250 किलोग्राम महुआ लाहन और 105 लीटर महुआ की शराब जो 30 कुप्पे,8 ड्रम में रखी हुई बरामद किया गया।