
स्टेशन पर पानी भरने को उतरी महिला ट्रेन में चढ़ते समय हुई घायल
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
नर्मदापुरम _ पिपरिया रेलवे स्टेशन पर एक 40 वर्षीय महिला पानी भरने के बाद ट्रेन में जब चढ़ रही थी तभी गंभीर रूप से घायल हो गई जिसे आरपीएफ की सहायता से शासकीय अस्पताल पहुंचा गया ।
अस्पताल में पदस्थ डॉ. शिव ने बताया कि हमारे पास आरपीएफ पिपरिया द्वारा एक महिला जो ट्रेन में दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी इनको लेकर आए जिनको दाए हाथ के पास तथा रीढ की हड्डी में भी गंभीर चोट आई है, प्राथमिक उपचार के बाद ज्यादा गंभीर चोट होने के कारण जिला अस्पताल रिफर कर दिया गया है ।