
बीएमओ ने की अस्पताल में सुरक्षा हेतु वरिष्ठ अधिकारियों से पुलिस चौकी खोलने की मांग
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
नर्मदापुरम _ सिविल अस्पताल पिपरिया में सुरक्षा के लिए अस्थायी पुलिस चौकी या पुलिस सहायता केन्द्र की मांग की गई ।
शासकीय अस्पताल में पदस्थ बीएमओ डॉ. रिचा कटकवार ने बताया कि सिविल अस्पताल पिपरिया में कार्य की अधिकता को देखते हुए एवं लगभग 600 से 700 मरीज प्रतिदिन पिपरिया तामियों, छिंदवाड़ा, बरेली, बनखेड़ी, पचमढ़ी, सांडिया सहित अन्य जगह से उपचार कराने आते है एवं एम.एल.सी. प्रकरण जैसे कि रोड एक्सीडेंण्ट, मारपीट, जहर खाना, ट्रेन एक्सीडेंण्ट, गंभीर मरीज के उपचार के दौरान स्टॉफ एवं डॉक्टर के साथ वाद विवाद की स्थिति निर्मित होती है जिसके कारण कार्य प्रभावित होता है, अगर कोई गंभीर घटना घटती है जी जिम्मेदार कोन होगा, जिसको लेकर सिविल अस्पताल पिपरिया में 24 घण्टे हेतु अस्थायी पुलिस चौकी या पुलिस सहायता केन्द्र की मांग की गई ।