
पैसे को लेकर हुआ विवाद युवक का फोड़ा सर
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
नर्मदापुरम _ सोमवार देर रात एक युवक के साथ दो युवकों ने मिलकर मारपीट की जिससे युवक के सर पर गंभीर चोट आई है ।
स्टेशन रोड थाना पिपरिया पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार लोहिया निवासी सोनू उर्फ मोनू नागवंशी के सिर पर चोट किसी पत्थर से पहुंचाने का मामला प्रकाश में आया है जिसमे लोहिया वार्ड के दो युवकों ने पैसे मांगने को लेकर विवाद किया एवं पत्थर से हमला कर दिया उक्त मामले में अभी रिपोर्ट फरियादी ने दर्ज नहीं कराई है, घायल का शासकीय अस्पताल पिपरिया में इलाज कराया गया है मामले में जो भी तथ्य सामने आयेंगे आगे कार्रवाई की जाएगी ।