
पिपरिया पुलिस ने नाबालिक को दस्तयाब कर परिजनों को किया सुपुर्द
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
नर्मदापुरम _ मंगलवारा थाना पिपरिया ने तत्परता दिखाते हुए लापता हुई एक ओर नाबालिक को दस्तयाब करने में सफलता हासिल की है ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 22.05.24 को फरियादी मिश्रीलाल मेहरा पिता गुलाब मेहरा उम्र 35 साल नि. हरियाली पेट्रोल पम्प के पास शोभापुर रोड़ पिपरिया ने थाना पहुंच शिकायत दर्ज कराई थी की अज्ञात आरोपी फरियादी की नाबालिक लडकी को बहला फुसला कर भगाकर ले गया हैं जिसकी रिपोर्ट पर थाना पिपरिया में अपराध कं. 181/24 धारा 363 भादवि का कायम कर विवेचना में लिया गया ।
घटना को गंभीरता से लेते हुये अपहर्ता की तलाश हेतु थाना प्रभारी गिरीश त्रिपाठी के नेतृत्व मे टीम गठित कर लापता के विषय में जानकारी प्राप्त कर नाबालिक को दस्तयाब कर लिया गया है जिसे परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया ।