
नाबालिग बालिका को 12 घंटे के अंदर पुलिस ने किया दस्तयाब
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
नर्मदपुरम _ स्टेशन रोड थाना प्रभारी विजय सनस द्वारा बताया गया कि सूचनाकर्ता सोनिया पति मोहन ठाकुर जाति मवासी उम्र 26 साल निवासी जयहिंद स्कूल के पास पचमढ़ी रोड पिपरिया द्वारा थाना स्टेशन रोड पिपरिया उपस्थित होकर रिपोर्ट की कि हम दो बहने हैं बड़ी बहन अनीता ठाकुर जो मंडीदीप में रहती है उनकी लड़की पिता लखन ठाकुर उम्र 17 वर्ष 5 माह की हमारे साथ बचपन से रहकर पिपरिया में पढ़ाई कर रही थी जो वर्तमान में दसवीं कक्षा की पढ़ाई कर रही थी जो कि दिनांक 25/5/ 2024 को सुबह 7:30 बजे घर से बिना कुछ बताएं कहीं चली गई जो शाम तक घर वापस नहीं आई तो हमने उसके दोस्तों में रिश्तेदारों मैं मोहिनी का पता किया तो कोई पता नहीं चला है मेरी बहन की लड़की को कोई अज्ञात व्यक्ति बहला कर कर ले गया है ।
फरियादिया के द्वारा थाने पर आकर रिपोर्ट की गई जिस पर से थाना स्टेशन रोड पिपरिया पर अपराध क्रमांक 201/2024 धारा 363 आईपीसी का कायम कर विवेचना में लिया गया, पुलिस ने मामले मै तत्परता से कार्यवाही करते हुए आज उक्त अपरहाता को दस्तयाब किया गया ।