
वन विभाग अमले ने सतपुड़ा रिजर्व क्षेत्र से दो महिलाओं को वन्य प्राणी के मांस के साथ पकड़ा
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
नर्मदापुरम _ वन्य जीव सुरक्षा एवं इनकी रक्षा के लिए वन्यकर्मी निरंतर प्रयासरत होकर विभिन्न प्रकार की गतिविधियों से इनकी रक्षा करने कई प्रयोजन कर रहे है ।
इसी कड़ी में सोमवार को सहायक संचालक सतपुड़ा टाइगर रिजर्व आशीष कुमार से मिली जानकारी के अनुसार नर्मदापुरम अंतर्गत परिक्षेत्र पिपरिया बफर के गश्ती दल एवं सतपुड़ा टाइगर रिजर्व नर्मदापुरम के डॉग स्क्वाड ने ग्राम बरूआढ़ाना तहसील सोहागपुर में मुखबिर की सूचना पर दविश दी जिसमें बरूआढ़ाना निवासी महिला 59 वर्ष पत्नि अरसन सिंह एवं 22 वर्षीय पत्नि गिरेन के घर की तलाशी ली गई तलाशी के दौरान वन्यप्राणी का पका मांस, वन्यप्राणी का कच्चा मांस, खोपड़ी, हड्डियाँ, खाल, जाल, फंदा आदि जप्त किया गया, घर में मौजूद महिलाओं से पूछताछ के दौरान वन्यप्राणी ब्लेक बक का शिकार एवं मांस पकाना स्वीकार किया गया, तलाशी के दौरान घर में कोई भी पुरूष सदस्य नहीं मिला उपवनमंडल पिपरिया का स्टाफ एवं डॉग स्क्वाड दल, महिला वनरक्षक सहित समस्त वन अमला कार्यवाही में उपस्थित रहा ।
जप्त वन्यप्राणी मांस का परीक्षण हेतु प्रयोगशाला भेजने हेतु वन्यप्राणी चिकित्सक डा. गुरुदत्त शर्मा द्वारा सेम्पल लेने की कार्यवाही की गई । मौके पर विधि अनुरूप कार्यवाही करते हुए वन अपराध प्रकरण पंजीबद्ध कर न्यायालय पिपरिया में प्रकरण प्रस्तुत किया गया ।
समस्त कार्यवाही क्षेत्र संचालक सतपुड़ा टाइगर रिजर्व नर्मदापुरम एवं उपसंचालक सतपुडा टाइगर रिजर्व नर्मदापुरम् के मार्ग दर्शन में सफलता पूर्वक की गई ।
इस कार्यवाही में रेंज आफिसर जय कुमार डेहरिया, परिक्षेत्र सहायक गोपाल चौहान, सरिता धुर्वे, वनरक्षक विनोद मर्सकोले, रेखा ठाकुर, विजय चतुर्वेदी, नंदकिशोर अहिरवार, सुधा धुर्वे, सुमरती के साथ आदि स्टॉफ मोजूद रहा ।