बनखेड़ी रोड पर हुए भीषण हादसे में पूर्व थाना प्रभारी व पुलिस सेंटर पचमढ़ी में पदस्थ प्रशिक्षु सहित दो की मौत
- दीपेश पटेल संवाददाता पिपरिया मध्य प्रदेश
पिपरिया शुक्रवार शाम बनखेड़ी रोड पर बांसखेड़ा और रामपुर के बीच सड़क दुर्घटना में पूर्व टीआई समेत दो अन्य की मौत हो गई वही एक गंभीर घायल को जिला अस्पताल रैफर किया गया है दो अन्य घायल बताए जा रहे है दुर्घटना में जान गंवाने वाले थाना प्रभारी उमेद सिंह राजपूत निवासी गाडरवारा पंडित हल्के भैया कपूरी वाले व एक 8 साल की मासूम बच्ची शामिल है । तड़पते घायलों को देख आम लोगो ने 108 को पर लगातार कॉल किया मगर आपातकालीन वाहन मौजूद नहीं होने के कारक घटना ने बड़ा रूप ले लिया शायद घायलों की जान बचाई जा सकती थी
घायलों में राजौला निवासी 35 वर्षीय दिनेश अहिरवार 10 वर्षीय साहिल, व एक महिला है। जिन्होंने अपनी 8 वर्ष की बच्ची को खो दिया।
बच्ची की मां ने बिलखते हुए घटाने की जानकारी देते हुए बताया की यह पिपरिया अपने मायके अपने पति व बच्चो के साथ आई हुई थी वापस ग्राम रजौला लौटते समय सामने से आते हुए एक वाहन ने टक्कर मार दुर्घटना ग्रस्त कर दिया पास खड़े एक वाहन चालक को भी टक्कर मारी जिसमे दोनो की मौत हो गई। बच्ची को घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती किया गया है पता नहीं बच्ची कैसी है
मंगलवारा थाना में पदस्थ उप निरीक्षक राजेंद्र कुशवाहा के अनुसार घटना की जानकारी प्राप्त होते ही तुरंत मौका स्थल पहुंच घायलों को शासकीय अस्पताल पहुंचाया गया जिन्हे जिला अस्पताल रैफर किया गया है। मृतको का पोस्टमार्डम करा शव परिजनों को सौप दिया गया है मामले के बाद आरोपी ड्राइवर फरार हो गया है जिसकी तलाश की जा रही है
घटना कारित करने वाला वाहन टाटा मैजिक क्रमांक एमपी 04एलडी 5903 को जप्त कर अभिरक्षा में ले लिया गया है मामले की उच्च स्तरीय जांच के लिए जिला पुलिस अधीक्षक महोदय को अवगत करा दिया गया है।