नर्मदा तट पर हुई रेत माफियाओं द्वारा मारपीट के विरोध में किरार समाज का ज्ञापन
विशेष संवाददाता दीपेश पटेल
पिपरिया। नर्मदा नदी तट पर किरार समाज के महेश पटैल और उनके साथी सचिन शर्मा के साथ अवैध रेत खनन करने वालों के गुण्डों द्वारा मारपीट करके झूठा मामला दर्ज कराने की निष्पक्ष जाँच करने और उनके विरूद्ध पुलिस केस वापस लेकर दोषियों के विरूद्ध कार्यवाही करने की माँग को लेकर किरार समाज एसडीएम कार्यालय पहुंचा यहां पर अनुविभागीय अधिकारी के नाम ज्ञापन सौपा गया ।
ज्ञापन के माध्यम से बताया गया की विगत 22 मार्च 2023 को ग्राम साड़िया स्थित नर्मदा नदी के किनारे किरार समाज के महेश पटेल, निवासी- सांडिया और उनके साथी सचिन शर्मा निवासी पिपरिया के साथ रेत खदान में अवैध रेत उत्खनन कर रहे रेत माफिया के गुण्डो ने अकारण मारपीट की और उनके विरुद्ध रायसेन जिले की तहसील बरेली पुलिस थाने में अड़ी बाजी और लूटपाट करने का झूठा मामला दर्ज करा दिया। पटेल और उनके साथी को लगभग चालीस से पचास गुण्डों ने घेरकर मारा पीटा। गुण्डों ने अपने राजनीतिक प्रभाव का इस्तेमाल करके पटेल और उनके साथी सचिन शर्मा के विरुद्ध अडीबाजी का मामला दर्ज करा दिया है।
किरार समाज की ओर से इस घटना की घोर निंदा की गई दोनों पीड़ित व्यक्तियों के ऊपर दर्ज झूठा मामला वापस लेने और मारपीट करने वाले दोषियों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई करने और थाना प्रभारी बरेली जिला रायसेन को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने की माँग की मांग की गई है।